Science class 9th विलयन (Solution ) ।। निलंबन एवं उसके गुण।। कोलॉइड तथा इसके गुण

 विलयन( solution) :-

              विलेय और विलायक के समांगी मिश्रण को विलयन कहते हैं । किसी विलयन को दो भागों में बांटा जाता है -(1) विलायक (2) विलेय  

जैसे नमक तथा जल का मिश्रण,चीनी औऱ जल का मिश्रण।



जिसमे :-  चीनी → यह एक विलेय पदार्थ है ।

               जल  → यह एक विलायक है 

जल को सार्वत्रिक विलायक भी कहते है ।

विलेय:-  विलयन में जो पदार्थ कम मात्रा में उपस्थित होता है उसे विलेय कहते हैं। किसी भी बिलियन में एक या एक से अधिक विलेय हो सकते हैं।

विलायक:- विलयन में जो पदार्थ अधिक मात्रा में उपस्थित होता है, उसे विलायक कहते हैं। विलायक ही बिलियन की भौतिक अवस्था निर्धारित करता है।

विलयन के प्रकार:- विलयन को तीन वर्गों में बांटा गया है 

  1. संतृप्त विलयन :-  किसी निश्चित ताप पर बना वह विलयन  जिसमें और अधिक विलेय की मात्रा ना घोली जा सके संतृप्त विलयन कहलाता है।
  2.  असंतृप्त विलयन :-  यदि किसी विलयन में विलेय पदार्थ की मात्रा संतृप्तता से कम है तो इसे असंतृप्त विलयन कहा जाता है । अथवा किसी निश्चित ताप पर बना वह विलयन जिसमें और अधिक विलेय की मात्रा घोली जा सके असंतृप्त विलयन कहलाता है।
  3.  अतिसंतृप्त विलयन :-ऐसा संतृप्त विलयन जिसमे विलेय की मात्रा उस विलयन को संतृप्त करने के लिए आवश्यक  विलेय की मात्रा से अधिक हो।
विलयन के गुण:-

  • यह एक समांगी मिश्रण है।
  • इसके कणों के व्यास 1nm से भी छोटा होता है ।इसलिये ये आंखों से दिखाई नही देते है।
  • छानन विधि द्वारा विलेय के कणों को अगल नही किया जा सकता है।
  • विलयन का स्वभाव स्थायी होता है ।
  • विलयन से प्रकाश किरणों को गुजारने पर यह प्रकाश किरणों को फैलाते नही है । 

निलंबन :- 

            ऐसा विषमांगी मिश्रण जो देखने मे समांगी प्रतीत होता है  निलम्बन कहलाता है ,जिसमे विलेय के कण घुलते नही है बल्कि माध्यम की समष्टि में निलंबित रहते है । 
जैसे कीचड़ एवं चाक पाउडर का घोल आदि।
 निलंबन के गुण:-
  • यह एक विषमांगी मिश्रण है ।
  • इसके कणों को आँखों से देखा जा सकता है ।
  • निलंबन के कण प्रकाश किरणों को फैला देते है 
  • निलंबन अस्थायी होता है ।
  • छानन विधि द्वारा इसके कणों को अगल किया जा सकता है ।
  • जब विलेय के सभी कण तलहटी में बैठ जाते है, तो निलबंन समाप्त हो जाता है।
कोलॉइड विलयन :-
                ऐसा विषमांगी मिश्रण जो देखने मे समांगी प्रतीत होता है लेकिन इसके कणों का आकार अतिसूक्ष्म होता है जिन्हें नग्न आंखों से नही देखा जा सकता है  , कोलॉइड विलयन कहलाता है।
 जैसे :-दूध 


कोई टिप्पणी नहीं