थॉमसन का परमाणु मॉडल, रदरफोर्ड का परमाणु मॉडल एवं बोर का परमाणु मॉडल-Thomson's Atomic Model, Rutherford's Atomic Model and Bohr's Atomic Model

थॉमसन का परमाणु मॉडल

परमाणु मॉडल की परिकल्पना सर्वप्रथम थॉमसन ने की थी ।

थॉमसन के अनुसार परमाणु धन आवेश से निर्मित एक गोलाकार संरचना है उस जिसमें उस पर उपस्थित धन आवेश के बराबर इलेक्ट्रॉन  वितरित रहते हैं यह परिकल्पना ब्रिटेन की डिश प्लम पुडिंग पर आधारित थी अतः इस परमाणु मॉडल को प्लम पुडिंग मॉडल भी कहा जाता है ।

थॉमसन परमाणु मॉडल की सीमाएं

  • 1. इस मॉडल में धनावेशित भाग के अन्दर ऋणावेश की उपस्थिति को समझाया नही गया है ।
  • 2 . यह मॉडल हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की व्याख्या नही कर सकता है ।

रदरफोर्ड का परमाणु मॉडल

रदरफोर्ड ने सोने की पतली पन्नी पर  अल्फा कणों की बमबारी की जिससे निम्नलखित परिणाम प्राप्त होते हैं  - 
  •  बहुत से अल्फा कण पन्नी से आर-पार सीधी रेखा में चले जाते है।
  • कुछ अल्फा कण अपने मार्ग से विचलित हो जाते है ।
  • कुछ अल्फा कण केंद्र से टकराकर वापस लौट जाते है ।

रदरफोर्ड परमाणु मॉडल की सीमाएं

  • 1. यह मॉडल परमाणु से स्थायित्व की व्याख्या नही करता है ।
  • 2 . यह परमाणु मॉडल परमाणु स्पेक्ट्रम की व्याख्या नही करता है ।
  • 3 . यह मॉडल परमाणुओ की इलेक्ट्रॉनिक सरंचना की व्याख्या नही करता है ।

बोर का परमाणु मॉडल 

रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल की कमियों को दूर करने के लिए नील्स बोर ने परमाणु की संरचना के बारे में निम्नलिखित अवधारणाएं प्रस्तुत की -
  • 1 . इलेक्ट्रॉन केवल कुछ निश्चित कक्षाओं में ही चक्कर लगा सकते हैं जिन्हें ऑर्बिट कहते हैं।
  • 2. जब इलेक्ट्रॉन ऑर्बिट में चक्कर लगाते हैं तो उनकी उर्जा का विकिरण नहीं होता है।
इन कक्षाओं को ऊर्जा स्तर भी कहते है 

कोई टिप्पणी नहीं