हाइड्रोकार्बन HYDROCARBON
हाइड्रोकार्बन ⟪ HYDROCARBON⟫
हाइड्रोकार्बन के प्रकार -
हाइड्रोकार्बन को दो भागो में बांटा जा सकता है।
संतृप्त हाइड्रोकार्बन -
वे हाइड्रोकार्बन जिनकी कार्बन श्रृंखला में एकल बंध (ー) होते है संतृप्त हाईड्रोकार्बन (SATURATED CARBON COMPOUNDS) कहते हैं।
वे कार्बनिक यौगिक जो केवल कार्बन तथा हाइड्रोजन से बने होते है हाइड्रोकार्बन कहलाते है ! इनका हमारे दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। जैसे -
CH4,( मेथेन) C2H6 (एथेन )कार्बन+हाइड्रोजन = हाइड्रोकार्बन
हाइड्रोकार्बन के स्रोत हाइड्रोकार्बन का मुख्य स्रोत भूतल है फिर भी यह पेड़ पौधों जन्तुओ से प्राप्त मोम में ठोस हाइड्रोकार्बन के रूप में पाया जाता है। इसके आलावा बंदगोभी चीड़ व् सेब में भी यह तरल रूप में पाया जाता है।
हाइड्रोकार्बन ईंधन के रूप में ⤇LPG ,CNG, पेट्रोल, कैरोसिन, डीजल, कोक गैस , आदि सभी हाइड्रोकार्बन का मिश्रण है।
हाइड्रोकार्बन प्लास्टिक के रूप में ⤇पॉलीथीन पोलीस्टाइरीन पॉलीप्रोपीन आदि बहुलको का निर्माण हाइड्रोकार्बन के द्वारा किया जाता है।
हाइड्रोकार्बन के प्रकार -
हाइड्रोकार्बन को दो भागो में बांटा जा सकता है।
संतृप्त हाइड्रोकार्बन -
वे हाइड्रोकार्बन जिनकी कार्बन श्रृंखला में एकल बंध (ー) होते है संतृप्त हाईड्रोकार्बन (SATURATED CARBON COMPOUNDS) कहते हैं।
उदाहरण: मिथेन [Methane (CH4)], इथेन [Ethane (C2H6)], क्लोरोमिथेन [chloromethane (CH3Cl)], इत्यादि।
संतृप्त हाईड्रोकार्बन (Saturated hydrocarbons) को अल्केन भी कहा जाता है।
जहाँ, n = कार्बन के परमाणुओं की संख्या (number of carbon atoms)
(1) यदि n = 1
∴ CnH2n + 2
= C1H2 x 1 + 2 = CH4
एक कार्बन परमाणु वाले संतृप्त हाइड्रोकार्बन को मेथेन कहते है
(2) यदि n = 2
∴ CnH2n + 2
= C2H2 x 2 + 2 = C2H6
दो कार्बन परमाणु वाले संतृप्त हाइड्रोकार्बन को एथेन कहते है।
- असंतृप्त हाइड्रोकार्बन -
NOTE -⇛चूकि मेथीन CH2 में एक ही कार्बन परमाणु पाया जाता है और असंतृप्त हाइड्रोकार्बन के लिए द्विबंध(DOUBLE BONDS) 〓 या त्रिबंध ( TRIPLE BONDS)☰ का होना आवश्यक है इसलिए यह यैगिक अस्तित्व में नहीं हो सकता है
एथीन में कार्बन परमाणु की संख्या 2 होती है इसलिए यह यौगिक अस्तित्व में है
C2H4
एथीन में कार्बन परमाणु की संख्या 2 होती है इसलिए यह यौगिक अस्तित्व में है
C2H4
OK
जवाब देंहटाएंGOOD
जवाब देंहटाएं